महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

विश्वविद्यालय शहर के शोरगुल वाले माहौल से थोड़ी दूरी पर स्थित है। वर्धा भारत के सभी प्रमुख शहरों से सड़क,रेल एवं हवाई यात्रा(वाया-नागपुर) से जुड़ा हुआ है। जिससे अप्रवासी भारतीय/विदेशी विद्यार्थी मुम्बई,नई दिल्ली एवं चेन्नई के जरिए आसानी से वर्धा पहुँच सकते हैं। नागपुर से 70 किलोमीटर दूरी पर बसे वर्धा तक बस/कार द्वारा लगभग एक घंटे में पहुँचा जा सकता है। विश्वविद्यालय परिसर वर्धा रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर एवं सेवाग्राम रेलवे स्टेशन से 9 किलोमीटर की दूरी पर है। मुम्बई से हावड़ा जाने वाली रेलगाड़िया वर्धा स्टेशन पर तथा दक्षिणी की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां सेवाग्राम रेलवे स्टेशन पर रुकती हैं। एक उभरते हुए व्यावसायिक केन्द्र होने के कारण नागपुर से मुम्बई (रोजाना 5 उड़ाने आगमन-प्रस्थान), नई दिल्ली ( रोजाना 2 उड़ाने आगमन-प्रस्थान), हैदराबाद ( रोजाना 1 उड़ान) तथा कोलकाता( रोजाना 1 उड़ान) तक हवाई यातायात की अच्छी सुविधा उपलब्ध है। पुणे और नागपुर के बीच हवाई यात्रा शीघ्र प्रारम्भ होने वाली है जिससे आवागमन और आसान हो जाएगा। नागपुर अन्तरराष्ट्रीय हवाई मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। नागपुर से शारजाह (एयर अरबिया) तथा बैंकाक (इंडियन एयरलाइन्स) के लिए सप्ताह में तीन दिन सीधी उड़ानें उपलब्ध है। दोहा और लंदन के लिए भी सीधी हवाई यात्रा शीघ्र ही प्रारम्भ होने वाली है। नागपुर से वर्धा के लिए नियमित अंतराल पर बस सेवा उपलब्ध है जिससे विश्वविद्यालय परिसर में पहुँच आसान है।

Skip to content