शोध-समवाय
शोध समवाय विश्वविद्यालय के शोधार्थियों का एक बौद्धिक मंच है। इसका गठन मार्च 2009 में किया गया है।
उद्देश्य :
- शोध-समवाय का मुख्य उद्देश्य शोधार्थियों को एक मंच प्रदान करना है जहाँ वह विभिन्न कार्यक्रमों/कार्यशालाओं में दखल के माध्यम से अपनी प्रश्नाकूलता को एक अभिव्यक्ति दे सके।
- विभिन्न अंतरानुशासनिक कार्यक्रमों/कार्यशालाओं के माध्यम से शोधार्थियों में मूलभूत संकल्पनाएँ स्पष्ट करना।
- विभिन्न विचारपरक कार्यक्रमों के आयोजन के द्वारा शोधार्थियों में रचनात्मकता का विकास करना।
स्वरूप :
शोध-समवाय के अंतर्गत मुख्यत: दो तरह के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं-
- संवाद
(इसके अंतर्गत समसामयिक मुद्दों पर विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा) - कार्यशाला/गोष्ठी
(इसके अंतर्गत विभिन्न अंतरानुशासनिक विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाने का प्रस्ताव है।)
समन्वयक डॉ. मिथिलेश कुमार