महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

परिचय

स्थापना:

अनुवाद एवं निर्वचन विद्यापीठ के अंतर्गत एक स्वतंत्र विभाग के रूप में तुलनात्मक साहित्य विभाग की स्थापना दिनांक 01 फरवरी, 2022 को जारी अधिसूचना क्रमांक : 06/Estt./A.T./71/2022/225 द्वारा की गयी ।

उद्देश्य:

विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 4 में परिभाषित उद्देश्यों की अनुरूपता में  ‘भारतीय साहित्यको केंद्रित कर यह विभाग स्थापित किया गया है । भारतीय साहित्य की संकल्पना में विविधता में एकता (Unity in Diversity) के साथ समग्र के वैविध्यको संपूरक मानते हुए भारतीय साहित्य की संश्लिष्ट संकल्पना इस विभाग की स्थापना का मूल प्रेरक है । तुलनात्मक साहित्य विभाग के निम्नलिखित उद्देश्य निश्चित किये गये हैं-

  • हिंदी को आधार साहित्य मानकर शेष भारतीय भाषाओं में रचित ‘भारतीय साहित्यका अध्ययन ।
  • विविध प्रकार के भारतीय साहित्य में परस्परता का अन्वेषण ।
  • भारतीय साहित्य और विश्व साहित्य परंपराओं से परिचय ।
  • भारतीय एवं विश्व क्लासिक्स का परिचय ।
  • विभिन्न यूरो-अमेरिकी तुलनात्मक साहित्य समुदायों के समानांतर तुलनात्मक भारतीय समुदाय को स्थापित एवं पोषित करना ।
  • तुलनात्मक भारतीय साहित्य के अध्ययन से राष्ट्रीय भावात्मक एकता की संपुष्टि ।
  • भारतीय विश्वविद्यालयों के भारतीय भाषा विभागों के साथ समन्वय ।

शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक सदस्य

PROFESSOR
ASSOCIATE PROFESSOR

डॉ. रामानुज अस्थाना 

07152-232974 ramanujasthana123@gmail.com

ASSISTANT PROFESSOR

ऋचा कुशवाहा 

richakushwaha2410@gmail.com

पाठ्यक्रम

Skip to content