परिचय
यह विद्यापीठ भारतीय तथा विश्वसाहित्य के साथ संवाद स्थापित करने और तुलनात्मक अध्ययन एवं शोध कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य के प्रति समर्पित है। विद्यापीठ की मूल संकल्पना देश-दुनिया के भाषायी एवं साहित्यिक वैविध्य के पीछे सक्रिय समान मानवीय चेतना और उसकी सृजनशीलता में साम्य की धारणा पर अवलम्बित है। वैश्विक दृष्टिकोण से भाषा और साहित्य बहुविधागत है, किन्तु उनके सर्जक मानस और आस्वादक चिह्न, अपने संस्कारों के भेद के बावजूद, बुनियादी प्रकृति में एक से है। इस कारण विभिन्न भाषाओं के साहित्य के बीच संवाद की अपार संभावनाएँ हैं। इन संभावनाओं का सन्धान और शोध, विद्यापीठ की वरीयताएं हैं।
इस विद्यापीठ के अंतर्गत संचालित विभाग-
- हिंदी साहित्य विभाग
- प्रदर्शनकारी कला (फिल्म एवं नाटक) विभाग
- अंग्रेजी साहित्य विभाग
- उर्दू साहित्य विभाग
- संस्कृत विभाग
- मराठी विभाग
शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक सदस्य
PROFESSOR
अवधेश कुमार 07152 – 232974 avadesh006@gmail.com
प्रीति सागर 07152-232974 psagarhv20@gmail.com
कृष्ण कुमार सिंह 07152232974 kks5260@gmail.com
ASSOCIATE PROFESSOR
डॉ. रामानुज अस्थाना 07152-232974 ramanujasthana123@gmail.com
डॉ. अशोक नाथ त्रिपाठी 07152-232974, fax-07152-230903 ashoksahitya@gmail.com
डॉ. उमेश कुमार सिंह 07152 232974 ; 07152 230905 ext 234 umesh_jnu@rediffmail.com
डॉ. ओम प्रकाश भारती 07152252251 opbharti68@gmail.com
ASSISTANT PROFESSOR
डॉ. संदीप मधुकर सपकाळे 9175606910 smsapkale@gmail.com
डॉ. शैलेश मरजी कदम +919423643576 shaileshmarjikadam@hindivishwa.ac.in , kadamshailesh05@gmail.com
डॉ. सुनील कुमार 033- 46039985 drsunilsuman.jnu@gmail.com
डॉ. रूपेश कुमार सिंह 07152232974 dr.roopeshsingh@gmail.com
डॉ. सतीश बाबारावजी पावडे 07152-252251 satishpawade1963@gmail.com
डॉ हिमांशु शेखर himanshu_jnu@yahoo.co.in
मैत्रेयी maitreyee.prakash@hotmail.com
पाठ्यक्रम
यह दो वर्षीय पाठ्यक्रम है जो चार छमाहियों में पूरा होता है। चार छमाहियों का यह नियमित पाठ्यक्रम 64 क्रेडिट का है। इसके साथ ही कम्प्यूटर का अध्ययन अनिवार्य है जो प्रत्येक छमाही में 2 क्रेडिट का है। इस पाठ्यक्रम में कुल 30 सीटें हैं।
योग्यता :
किसी भी अनुशासन में न्यूनतम 45% (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 40%) अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (10+2+3 पाठ्यक्रम) परीक्षा उत्तीर्ण।
प्रवेश प्रक्रिया में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली अथवा भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ जैसे राष्ट्रीय महत्व के नाट्य अथवा फिल्म संस्थानों से डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थी बिना लिखित परीक्षा के सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाए जायेंगे ।
एम.ए. के विद्यार्थियों के लिए एक भारतीय अथवा विदेशी भाषा में डिप्लोमा करना अनिवार्य होगा।
यह एक वर्ष का पाठ्यक्रम है जो दो छमाहियों में पूरा होगा। पहली छमाही में चार प्रश्नपत्र होंगे तथा दूसरी छमाही में भी चार प्रश्नपत्र होंगे। दूसरी छमाही में दो प्रश्नपत्रों के साथ परियोजना-कार्य और मौखिकी भी पाठ्यचर्या का अंग होगी। संपूर्ण पाठ्यक्रम 32 क्रेडिट का होगा।
योग्यता :
45% अंकों
(अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 40% अंक)
के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण
साहित्य, कला और मानविकी अनुशासनों से संबद्ध अभ्यर्थियों को वरीयता। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश एम.फिल./पीएच.डी. पाठ्यक्रम के साथ भी लिया जा सकता है। प्रवेश मेरिट और साक्षात्कार पर आधारित।
विभाग मे संचालित कोर्सेस का पाठ्यक्रम-विवर
यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम है
, जो दो छमाही में पूर्ण होता है। 16 क्रेडिट के इस पाठ्यक्रम की प्रथम छमाही में 8 क्रेडिट एवं द्वितीय छमाही में 8 क्रेडिट होते है। जिसमें प्रत्येक छमाही में 4-4 क्रेडिट के दो-दो प्रश्न पत्र होते हैं।
शैक्षणिक योग्यता :-
किसी भी मान्यता प्राप्त केंद्रीय अथवा राज्य बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण या
समकक्ष सी.जी.पी.ए. स्कोर।
यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम है , जो दो छमाही में पूर्ण होता है। 16 क्रेडिट के इस पाठ्यक्रम की प्रथम छमाही में 8 क्रेडिट एवं द्वितीय छमाही में 8 क्रेडिट होते है। जिसमें प्रत्येक छमाही में 4-4 क्रेडिट के दो-दो प्रश्न पत्र होते हैं।
शैक्षणिक योग्यता :-
किसी भी मान्यता प्राप्त केंद्रीय अथवा राज्य बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष सी.जी.पी.ए. स्कोर।