महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

परिचय

शिक्षा विद्यापीठ का लक्ष्य

आज शिक्षा, अपने अनेक रूपों और संस्थाओं के साथ समाज में उपस्थित है। इसे वैयक्तिक विकास, सामाजिक बदलाव और आर्थिक विकास को पाने के माध्यम के रूप में देखा जाता है। बदलते सामाजिक-आर्थिक परिवेश ने जहाँ शिक्षा के नए अवसर पैदा किए हैं वहीं कुछ नई चुनौतियाँ भी खड़ी की हैं। समकालीन परिवेश में शिक्षा की विकास की अन्य नीतियों के साथ सघन अन्तःक्रिया भी हो रही है। इस प्रसंग में शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने और इसके संस्थागत रूप के क्रियान्वयन के साथ-साथ उसके प्रति एक सर्तक आलोचनात्मक दृष्टि भी रखने की आवश्यकता है इन संदर्भो को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विद्यापीठ का उदेश्य शिक्षकों और शिक्षक-शिक्षकों की अकादमिक और वृत्तिक विकास के अवसरों को उपलब्ध कराना हैं. इस विद्यापीठ का उदेश्य योग्य, रचनाधर्मी, समर्पित और संवेदनशील अध्यापक का विकास हैं, जो विद्यार्थियों को उनके सामाजिक सन्दर्भ के अन्तर्गत समझे और ज्ञान के सह-निर्माण के अवसर उपलब्ध कराएं. इसके साथ शिक्षा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में शोध के प्रति सचेत करना और शोध कार्य का बीजारोपण करना, शिक्षा के विभिन्न सरोकारों से जुड़े परिप्रेक्ष्यों का विकास करने का प्रयास भी इस विद्यापीठ द्वारा किया जायेगा।

शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक सदस्य

PROFESSOR
ASSISTANT PROFESSOR

पाठ्यक्रम

हिंदी भाषा में प्रबंधन जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम दूर शिक्षा के माध्यम से संचालित होने वाला यह एकमात्र और अनोखा कार्यक्रम है। इस पाठ्यक्रम ने उन विद्यार्थियों को जिन्हे व्यवसाय प्रशासन में रुचि हैं उनके लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के द्वार खोल दिये हैं। इस पाठ्यक्रम से इसके अध्येताओं में आत्मविश्वास तो पैदा होगा ही, साथ ही दक्षता के साथ हर क्षेत्र में आगे भी बढ़ सकेंगे। बाजार की वर्तमान काल की माँग को ध्यान में रखते हुए विविध विशेषताओं में इस पाठ्यक्रम का निर्माण किया गया है। यह पाठ्यक्रम कुल 96 क्रेडिट का है।

पाठ्यक्रम (2020-21)

Skip to content