महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

परिचय

पृष्ठभूमि –

स्त्री-अध्ययन वस्तुतः ज्ञान की सत्ता-संरचना पर ‘ज्ञान-बहिष्कृतों’ द्वारा किया गया एक सैद्धान्तिक-दार्शनिक हस्तक्षेप है, जो प्रत्येक व्यक्ति की बराबरी एवं एक समतामूलक समाज की स्थापना में विश्वास करता है। यह समाज के प्रत्येक तबके के अनुभवों को केन्द्र में रखकर ज्ञान के प्रति एक नया दृष्टिकोण विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है जो कि एकपक्षीय ज्ञान की रूढ़ सीमाओं को तोड़कर ज्ञान को उसके बहुआयामी व समग्र रूप में प्रस्तुत करता है। यह सिर्फ एक विषय नहीं है, वरन् यह एक परिप्रेक्ष्य है जो हमें दुनिया को देखने का एक नया नज़रिया देता है, और इसीलिए ज्ञानानुशासन की सीमाओं का अतिक्रमण करते हुए यह एक अन्तर-अनुशासनिक, बहु-अनुशासनिक एवं परा-अनुशासनिक स्वरूप अख़्तियार करता है। स्त्री अध्ययन की शुरूआत इस तथ्य के साथ होती है कि स्त्री या पुरुष होना मात्र जैविकीय ही नहीं, सामाजिक निर्मिति भी है और इस सामाजिक निर्मिति के आधार पर ही दुनिया के सारे ज्ञान-विज्ञान रचे गए हैं।

एक अकादमिक अनुशासन के बतौर ‘स्त्री अध्ययन’ सिर्फ स्त्रियों का या स्त्रियों के लिए ही नहीं है, बल्कि यह विभिन्नताओं का संयोजन है। यह ‘सम्पूर्ण मानवता’ का अध्ययन है जिसके जरिए हम हाशिए पर खड़े उन सभी समूहों का अध्ययन करते हैं जिन्हें मुख्यधारा का ज्ञान नजरअंदाज करता है। एक विषय के रूप में यह महज कुछ जानकारियों या सूचनाओं को जान लेने या सीख लेने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह जेंडरगत विभेदों के बरक्स उस समतामूलक स्त्रीवादी चेतना को अपने जीवन-व्यवहारों में आत्मसात करने से भी संबंधित है जो बदलाव की शैक्षणिक राजनीति का जरिया हैं। अतएव सामाजिक व्यवस्था में परिवर्तन इस विषय का केन्द्रीय अभिप्रेरक बिन्दु है जिसे भारतीय स्त्री-अध्ययन संगठन के संस्थापक सदस्यों द्वारा एक ‘शैक्षणिक रणनीति’ के रूप में स्वीकार किया गया है। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा में 2003 में स्थापित यह स्त्री-अध्ययन विभाग भी अपने वास्तविक जनतान्त्रिक स्वरूप में स्त्री-अध्ययन की मूल अभिप्रेरणाओं से संचालित है। साथ ही यह देश में स्त्री-अध्ययन का अपनी तरह का इकलौता केंद्र है जो भारत के संदर्भ में इस अंग्रेजीमय विमर्श को हिन्दी की व्यापक दुनिया से जोड़ता है और इस तरह भाषाई विविधता लेकिन अंग्रेजी श्रेष्ठताबोध वाले इस देश में ज्ञान के लोकतांत्रिकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

हम इसे स्त्री-विमर्श का अन्तरराष्ट्रीय केन्द्र बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

लक्ष्य

स्त्री-अध्ययन के मौजूदा दार्शनिक-सैद्धान्तिक विमर्श का हिन्दी के बौद्धिक-सांस्कृतिक जगत से अकादमिक संबंध बनाते हुए भारतीय भाषाओं में उत्कृष्ट ज्ञान की संभावनाओं को साकार रूप देना और हिन्दी में ज्ञान-विज्ञान के मौलिक चिंतन के विशिष्ट ढंग के जरिए स्त्री-अध्ययन की सैद्धांतिकी को देशीय संदर्भों में विकसित करना।

उद्देश्य

  • हिन्दी माध्यम में व्यवस्था की सत्तापरक संरचना की पड़ताल करते हुए जेण्डर संवेदनशील दृष्टिकोण विकसित करना
  • हिन्दी भाषा के वृहत्तर परिप्रेक्ष्य में स्त्री विषयक प्रश्नों एवं अधिकारों से विद्यार्थियों को अवगत कराना
  • सामाजिक-बौद्धिक हस्तक्षेप के एक संसाधन केंद्र (रिसोर्स सेंटर) के बतौर खुद को समर्थ बनाना
  • जेंडर विमर्श को हिंदी प्रदेश के व्यापक समुदाय के बीच प्रसारित करना
  • परंपरागत विश्वविद्यालयी शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन का जरिया बनते हुए अकादमिक एवं सामाजिक यथार्थ के बीच के अंतर को समाप्त करना
  • स्त्री अध्ययन के क्षेत्र में उत्कृष्ट अध्ययन केन्द्र (Center Of Excellence) के रूप में विकसित होना

संस्थापक, सदस्य एवं गतिविधियाँ 

पाठ्यक्रम

प्रवेश कार्यक्रम

बी.ए.बी.एड.(आईटीईपी) एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम : 2024-25 में प्रवेश तिथि विस्‍तार के संबंध में।

बी.ए.-बी.एड. (आईटीईपी) एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम : 2024-25 में प्रवेश के संबंध में।

बी.ए.-बी.एड. (आईटीईपी) एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम : 2024-25 में प्रवेश के लिए यहाँ क्लिक करें

स्नातक कार्यक्रम : 2024-25 में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के संबंध में।

स्नातक कार्यक्रम : 2024-25 पाठ्यक्रम विवरण

स्नातक कार्यक्रम : 2024-25 में प्रवेश हेतु पंजीयन करने के लिए यहाँ क्लिक करें!

स्‍नातक कार्यक्रमों (सत्र : 2024-25) में प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची :

परीक्षा समय-सारणी

परीक्षा प्रवेश पत्र संबंधी सूचना (सत्रांत परीक्षा अगस्त 2024)

प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें!

परीक्षा समय-सारणी (सत्रांत परीक्षा अगस्त 2024) :

दूर शिक्षा निदेशालय :अकादमिक सत्र जुलाई-2022 एमएसडब्ल्यू प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन परामर्श सत्र संबधी सूचना (वर्धा केंद्र के विद्यार्थियों हेतु)

दूर शिक्षा निदेशालय :अकादमिक सत्र जुलाई-2022 एमएसडब्ल्यू प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन परामर्श सत्र संबधी सूचना (वर्धा केंद्र के विद्यार्थियों हेतु) 

Skip to content