परिचय
वैश्वीकरण के इस दौर में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिन-प्रति-दिन अनुवाद की महत्ता बढ़ती जा रही है। इसे बहुआयामी एवं स्वायत्त अनुशासन के रूप में पहचान मिल चुकी है। इस विद्यापीठ के अंतर्गत अनुवाद अध्ययन विभाग देश का एकमात्र विभाग है, जो अनुवाद की तकनीकी प्रणालीगत और रोजगारपरक संभावनाओं को यथार्थ में परिणत करने के लिए सतत प्रयासरत है। इस विद्यापीठ का लक्ष्य विद्यार्थियों को अनुवाद के क्षेत्र में संस्थागत प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें कुशल अनुवादक बनाने में सहयोग प्रदान करने के साथ ही अनुवाद के माध्यम से संस्कृतियों के मध्य आपसी समझ को बढ़ाना और राष्ट्रीय एकता तथा अंतरराष्ट्रीय बंधुत्व की भावना को बल देना है। इसके अलावा केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्म चारियों एवं निजी क्षेत्रों के अनुवादकों / दुभाषियों को समय-समय पर प्रशिक्षित करना भी विभाग का दायित्व है।
संचालित पाठ्यक्रम- अनुवाद अध्ययन में एम.ए, पीएच.डी.
- अनुवाद, प्रयोजनमूलक हिंदी, अनुवाद (मराठी) और निर्वचन में पी.जी. डिप्लोमा
शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक सदस्य
ASSISTANT PROFESSOR
07152-247836 dranwarsiddiqui@gmail.com
rampy79@gmail.com
sriniket@yahoo.com, sriniket@hindivishwa.org
drmeerakaijkar@gmail.com