Slide Heading
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.
Click Here
परिचय
विहित प्रक्रिया द्वारा पराविद्या उच्च शोध एवं ज्ञान-सर्जन केंद्र की स्थापना भाषा, साहित्य एवं संस्कृति को केंद्र में रखकर विद्याशाखाओं की परिधि से परे (Across Disciplines) उच्च स्तरीय शोध के लिए की गयी। विविध क्षेत्रों में भारतीय ज्ञान प्रणाली का सम्यक् विकास तथा मौलिक रूप में अथवा अनुवाद एवं निर्वचन के माध्यम से ज्ञान-सर्जन इस केंद्र के अन्य अभीष्ट हैं। यह केंद्र विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा देश के अन्य विश्वविद्यालयों/अकादमिक संस्थानों के शिक्षकों के सहकार से संचालित है। इस केंद्र के अंतर्गत एक शोधार्थी का पंजीयन संबंधित विभाग के माध्यम से किया गया है।