परिचय
इस विभाग के अंतर्गत फ़िल्म एवं नाट्यकला के उन पक्षों के अध्ययन को प्रमुखता दी जाती है, जिन्हें प्रायः अध्ययन की मुख्यधारा में सम्मिलित नहीं किया गया है, जैसे फ़िल्म एवं नाट्य समालोचना तथा समीक्षा, कला प्रशासन, मंच व्यवस्था, नाट्य एवं फ़िल्म लेखन प्रविधियां आदि। इसके अतिरिक्त मंच प्रस्तुतियां एवं फ़िल्म निर्माण भी इस पाठ्यक्रम के अभिन्न अंग के रूप में नियमित रूप से संचालित होते हैं। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अतिथि विशेषज्ञों के निर्देशन में आयोजित व्याख्यान एवं कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को विशद अनुभव एवं अधुनातन ज्ञान प्रदान करती हैं।
संचालित पाठ्यक्रम- बी.वोक.(फ़िल्म निर्माण)
- बी.वोक. (अभिनय एवं मंच विन्यास)
- प्रदर्शनकारी कला (फ़िल्म एवं नाटक) में एम.ए., पीएच.डी.
- भारतीय एवं पाश्चात्य कला तथा सौंदर्यशास्त्र में पी.जी.डिप्लोमा
शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक सदस्य
ASSOCIATE PROFESSOR
डॉ. ओम प्रकाश भारती 07152252251 opbharti68@gmail.com
ASSISTANT PROFESSOR
डॉ. सतीश बाबारावजी पावडे 07152-252251 satishpawade1963@gmail.com
पाठ्यक्रम
यह दो वर्षीय पाठ्यक्रम है जो चार छमाहियों में पूरा होता है। चार छमाहियों का यह नियमित पाठ्यक्रम 64 क्रेडिट का है। इसके साथ ही कम्प्यूटर का अध्ययन अनिवार्य है जो प्रत्येक छमाही में 2 क्रेडिट का है। इस पाठ्यक्रम में कुल 30 सीटें हैं।
योग्यता :
किसी भी अनुशासन में न्यूनतम 45% (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 40%) अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (10+2+3 पाठ्यक्रम) परीक्षा उत्तीर्ण।
प्रवेश प्रक्रिया में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली अथवा भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ जैसे राष्ट्रीय महत्व के नाट्य अथवा फिल्म संस्थानों से डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थी बिना लिखित परीक्षा के सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाए जायेंगे ।
एम.ए. के विद्यार्थियों के लिए एक भारतीय अथवा विदेशी भाषा में डिप्लोमा करना अनिवार्य होगा।