दलित एवं जनजातीय स्नातक कार्यक्रम के द्वारा छात्र – छात्राओ को भारतीय समाज और दलित और जनजातीय समदाय से
परिचित कराना तथा समाज में सामाजिक समानता, भातृत्व, और सौहार्द को बढावा देने के लिये प्रेरित करना। कार्यक्रम के
तहत दलित एवं जनजातीय समुदाय के इतिहास, संस्कृति, आदि के साथ उन महापुरुष, नायक, विचारको के बारे मे अध्ययन
कर सकेंगे जिन्होंने भारत राष्ट्र के निर्माण मे योगदान दिया और सामजिक समानता के लिये समाज को प्रेरित किया। छात्र
सामुदायिक आधारित विषय को अध्ययन कर भारतीय समाज के विभिन्न दृस्टिकोण को समझ पा सकेंगे और तलना कर
समाज मे व्याप्त कुरीतियो, अंधविश्वास, और असमानता के व्यवहार मे विश्ेषण कर एक ऐसे स्वस्थ समाज का निर्माण करने
मे सहयोग करेगे जिसमे सामाजिक समानता का बोध हो। छात्र हिन्दी भाषा के माध्यम से अपने विषय पर कौशल का विकास
कर दलित एवं जनजातीय समुदायों पर नये शोध, समाज सेवक और राजनीतिज्ञ,आदि और नये रोजगार के अवसर को पा
सकेंगे।
पाठ्यचर्या